प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत आज कस्तुरबा आवासीय विद्यालय के 200 से अधिक छात्राओं ने शहर के अनेक चौक चैराहों में फ्री स्टाइल डांस के माध्यम से मतदान करने लोगों से अपील की.
इसमें खास बात रही कि कार्यक्रम में कलेक्टर अवनीश शरण व सीईओ कुंदन कुमार परिवार सहित पूरे कार्यक्रम में शामिल रहे तथा लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. कलेक्टर की चार वर्षीय बेटी भी कार्यक्रम का हिस्सा रही. कवर्धा की सड़कों पर परिवार सहित आए दो आईएएस परिवार चर्चा का विषय भी बने. इससे पहले कवर्धा के पूर्व कलेक्टर नीरज बनसोड व सर्वेश्वर भूरे भी दाल भात केन्द्र में परिवार सहित खाना खा कर चर्चा में आए थे.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zEnN-k0bUW4[/embedyt]
मतदाताआओ को जागरूक करने के लिए अब तक जिले में कई कार्यक्रम हो चुके है, जिनमें 10 हजार बच्चों ने जहां मानव श्रृंखला बनाई थी वहीं राजनांदगांव जिले के बार्डर से मध्यप्रदेश की सीमा तक 90 किमी की मोटरसाइकल से रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया जा चुका है. स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत कस्तुरबा आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने शहर की प्रमुख चौक चैराहों में फ्री स्टाइल डांस कर जिलेवासियों को मतदान करने की अपील की.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nxVWEFv-XQ4[/embedyt]
इस बीच शहर में दो आईएएस परिवार भी चर्चा का हिस्सा बने. मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर अवनीश शरण व जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार परिवार सहित शामिल हुए. कलेक्टर की चार वर्षीय बेटी वेदीका भी पोस्टर लेकर जागरूकता अभियान में शामिल हुए. आईएएस परिवार इस प्रकार से सड़क पर उतर कर लोगों के बीच पहुंचना पहली बार देखा गया. इससे पहले तक आईएएस परिवार के लेाग केवल एसी वाहनों में ही घूमते हुए नजर आते रहे.