नई दिल्ली . रेलवे ने घर बैठे अनारक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए टिकट बनाने की सुविधा शुरू की है. ऐसे यात्रियों को अब अनारक्षित टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट के लिए रेलवे स्टेशन की लंबी कतार में लगने की जरूरत नहीं है. वह घर बैठे अपने मोबाइल में यूटीएस ऐप से अनारक्षित टिकट ले सकते हैं. यहीं नहीं, प्लेटफॉर्म टिकट भी ऐप से ले सकते हैं.

रेलवे द्वारा अनारक्षित टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट बनाने के लिए UTS ऐप शुरू किया गया था, लेकिन इस ऐप से बिना पेपर वाला टिकट बनाने के लिए यात्री को स्टेशन के 20 मीटर नजदीक, जबकि पेपर वाला टिकट बनाने के लिए पांच किलोमीटर के दायरे में आना पड़ता था. इस दायरे से दूर रहकर वह टिकट नहीं ले सकते थे. इसकी वजह से यूटीएस ऐप का इस्तेमाल बेहद कम हो रहा था.

LG सक्सेना का केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक और बड़ा ऐक्शनhttps://lalluram.com/another-big-action-by-lg-saxena-against-kejriwal-government/

हाल ही में रेलवे बोर्ड ने इस ऐप को लेकर समीक्षा की, जिसके बाद यह तय किया गया कि यात्री को स्टेशन से बाहर किसी भी जगह से टिकट बनाने की सुविधा मिलनी चाहिए.

लोगों को किया जा रहा जागरूक रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से बताया गया कि नई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों को भी यूटीएस ऐप के माध्यम से टिकट बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए एक तरफ जहां हेल्प डेस्क लगाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ स्टेशन परिसर में जगह-जगह इससे संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं. इसमें बताया गया है कि यात्री किस तरह अपने मोबाइल से ही अनारक्षित टिकट बना सकते हैं. मोबाइल से अनारक्षित टिकट प्राप्त करना बहुत ही सरल है, इसे कोई भी कर सकता है.

स्टेशन परिसर में टिकट नहीं मिलेगा

स्टेशन परिसर में अनारक्षित टिकट यात्री खुद नहीं बना सकेंगे. अगर यह सुविधा वहां शुरू की गई तो बेटिकट यात्रा करने वाले यात्री भी जांच अधिकारी को देखते ही अपने मोबाइल से टिकट बना लेंगे. इसके चलते यह सुविधा स्टेशन परिसर के भीतर यात्रियों को नहीं मिलेगी.