कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश EOW के तत्कालीन डायरेक्टर जनरल IPS सुशोवन बनर्जी के खिलाफ विभागीय जांच पर CAT ने न केवल रोक लगा दी है बल्कि इस बाबत शासन से जवाब भी तलब किया है। दरअसल, मध्य प्रदेश EOW के तत्कालीन डायरेक्टर IPS सुशोवन बनर्जी के खिलाफ 24 फरवरी 2021 को चार्जशीट जारी करते हुए विभागीय जांच बिठाई गई थी। जिसके जबाव में उनके द्वारा आपत्ति ली गई थी, जिसे शासन ने खारिज कर दिया था। साथ ही जस्टिस वीरेंद्र सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया था।

इस बात को लेकर सुशोवन बनर्जी ने केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) के समक्ष याचिका प्रस्तुत कर विभागीय जांच को चुनौती दी। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज दुबे एवं वकील रीतिका गुप्ता ने पैरवी की। याचिका के माध्यम से CAT को बताया गया कि बिना किसी आधार पर विभागीय जांच की जा रही है जो द्वेषपूर्ण है। साथ ही शासन के द्वारा हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है।

इंदौर लोकसभा से नाम वापसी का मामलाः कांग्रेस नेता फिर पहुंचे हाईकोर्ट, युगलपीठ में कल होगी सुनवाई

इस मामले में आज CAT ने सुनवाई करते हुए विभागीय जांच पर रोक लगा दी है। CAT ने शासन और सरकार से 2 जुलाई के पहले जवाब भी मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 2 जुलाई को होना है। बता दें कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने 3 अफसरों के खिलाफ काले धन का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए जांच के आदेश दिए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H