मुजफ्फरनगर. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव भोकरहेड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी पर जम कर निशाना साधा. एक जनसभा को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कहा, “दलित समाज का विकास मंदिर में माथा टेकने से नहीं होगा. आप मुझे बताइए कि आज तक किसी का मंदिर में माथा टेकने से विकास हुआ है? जवाब बिल्कुल स्पष्ट है, नहीं हुआ है, तो अब कैसे होगा? आप विकास पर ध्यान दीजिए, क्योंकि इसी से हम सभी लोगों का भला होगा.“
चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मेरे साथ धोखा हुआ है. मुझे कहा गया था कि सभी लोग मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे और उन्हें सत्ता से बेदखल करेंगे, लेकिन अब यही लोग पाला बदलते हुए नजर आ रहे हैं.“ उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोग उन्हें हराने की कोशिश में जुटे हुए हैं, इसलिए उन्होंने ऐसे लोगों को माकूल जवाब देने के लिए नगीना से चुनाव लड़ने का फैसला किया. अब आगामी दिनों में हम फैसला करेंगे कि किस सीट पर किस प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारना है. फिलहाल, हमें पूरा विश्वास है कि हम नगीना से जीत का परचम लहराने जा रहे हैं.“
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला PM मोदी को देंगे टक्कर, वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव
चंद्रशेखर ने कहा, “हमारी पार्टी अपना काम कर रही है. किसी भी पार्टी का काम महज चुनाव लड़ना नहीं होता, बल्कि जनता के हितों पर अपना ध्यान केंद्रित करना भी होता है, हम वही कर रहे हैं, मगर कुछ लोगों ने हमें अपने पथ से भ्रमित करने की कोशिश की है. लेकिन उनकी कोशिश कभी-भी सफल नहीं होने वाली.“
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक