अमृतसर. अपनी सियासी राजधानी को बरकरार रखने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के कमर कस ली है और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक दलबीर सिंह गोल्डी को आप में शामिल कर लिया है. कांग्रेस में सेंध लगाकर मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव में संगरूर संसदीय सीट से ‘आप’ की दावेदारी मजबूत कर दी है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दो दिन पहले तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के दौरान इस दांव पेंच पर भी चर्चा की थी.
मुलाकात के बाद खुद सीएम मान ने कहा था कि केजरीवाल ने संगरूर का हाल-चाल खास तौर पर पूछा है जिससे सकेत मिले थे कि संगरूर में कुछ सियासी उथल-पुथल हो सकती है. आम आदमी पार्टी, संगरूर संसदीय सीट को हर हाल में जीतना चाहती है. क्योंकि इस सीट से पार्टी की ही नहीं बल्कि खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान की भी प्रतिष्ठा जुड़ी है. काग्रेस के प्रत्याशी सुखपाल सिंह खैरा की ओर से मुख्यमंत्री भगवंत मान को लगातार चुनौती दी जा रही है और ऐसे में मुख्यमंत्री मान ने लोहे को लोहे से काटने की तर्ज पर काग्रेस के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक दलबीर सिंह गोल्डी को आप के पाले में ले आए हैं. आम विधानसभा चुनाव में दलबीर गोल्डी को मुख्यमंत्री भगवंत मान, धूरी से हरा चुके हैं और अब उन्हीं के हाथ में झाडू थमाकर सभी को चौंका दिया है. सियासी जानकार इस घटनाक्रम को अहम मान रहे हैं.
सीट से गोल्डी को उतारा जा सकता है मैदान में
सियासी जानकारों का मानना है कि दलबीर सिंह गोल्डी, किसी कमिटमेंट के तहत आप के हुए हैं. कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, बरनाला से विधायक हैं. यदि वो लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो बरनाला विधानसभा सीट खाली होगी और वहां से गोल्डी को मैदान में उतारा जा सकता है. बहरहाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान के नए दांव ने विरोधी दलों को सकते में डाल दिया है और ऐसे हालात में विरोधी दलों को नए सिरे से रणनीति बनानी होगी.
सीएम ने मीत हेयर व गोल्डी को अपनी बांहें बताया
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दलबीर गोल्डी की ज्वाइनिंग के मौके पर बड़ी बात कही है. सीएम ने अपने दाएं-बाएं बैठे मीत हेयर व दलबीर गोल्डी को अपनी दोनों बांहें बताया. साथ कहा कि मेरी दोनों बाहें पंजाब को रंगला बनाने का सपना साकार करेंगे.
- अमिताभ सिंघल ने संभाला DRM का कार्यभार
- कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपने घर की नेगेटिविटी कराई दूर… जानें आप कैसे ले सकते हैं लाभ
- पिकअप से 61 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, खाली सब्जी ट्रे के नीचे छिपाकर मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी अवैध शराब…
- बागियों पर गिरी गाज: BJP ने 9 नेताओं को किया निष्कासित, जानें पूरा मामला
- 5 साल दर्द से गुजरी युवती, 64 लोगों ने बनाए संबंध, पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस की पैरों तले खिसकी जमीन