चंडीगढ़। सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में कोर्ट में बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके अनुसार हत्या के नामजद 27 आरोपियों पर आज मानसा की अदालत ने चार्ज फ्रेम कर दिए हैं। इन सभी पर विभिन्न धाराओं के तहत चार्ज फ्रेम हो चुके हैं। अदालत के फैसले से सिद्धू मूसे वाले के पिता ने बेहद राहत की सांस ली है उन्होंने इस पर रिएक्ट किया है।
मूसेवाला के पिता ने कहा कि आज मन को कुछ सुकून मिला है क्योंकि आज माननीय अदालत द्वारा अरोपियों पर चार्ज फ्रेम किए हैं। उन्होंने कहा कि दूसरों द्वारा हर बार केस को डिस्चार्ज करने के लिए एप्लीकेशन लगाई जाती थी जिसके चलते हर किसी को अर्जी लगाने का राइट होता है।
गोल्डी की मौत पर कही यह बात
सिद्धू मूसेवाले के पिता ने गोल्डी बराड़ की मौत पर भी रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा है कि जब तक सारी बातें स्पष्ट ना हो जाए अमेरिका की तरफ से तब तक कुछ भी कह ठीक नही है। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई की इंटरव्यू मामले पर बोलते हुए कहा कि सरकार की शह के बिना यह कुछ भी नहीं करते क्योंकि अंदर जेल में बैठे इतना बड़ा धंधा चल रहे हैं।
- MP कांग्रेस संगठन में बदलाव के संकेत, कई जिलों के हटाए जा सकते हैं अध्यक्ष, भंवर जितेंद्र सिंह ने दिया बड़ा बयान
- ‘जवाब तो देना होगा…’, मंत्री प्रेम कुमार ने प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव पर बोला हमला, लालू को लेकर कही ये बात
- Child Marriage: बाल विवाह पर रोक लगाने जिंदल फाउंडेशन ने शुरू किया जनजागरूकता अभियान…
- CGPSC भर्ती घोटाला : CBI ने टामन के भतीजे और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर को कोर्ट में किया पेश, 13 जनवरी तक मांगी रिमांड
- 2025 की बजट की तैयारी में धामी सरकार: फरवरी के तीसरे हफ्ते हो सकता है Budget सत्र, जानिए सचिव वित्त ने क्या कहा?