इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा में एक युवती के परिजनों ने कोतवाली थाने में उसकी गुमशुदगी और अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी. पुलिस ने युवती की तलाश कर उसे पकड़ा तो उसने कहा हमने विवाह कर लिया है.

इधर, परिजन ने लड़की का जन्म प्रमाण पत्र थाने में पेश किया तो वह नाबालिग निकली. कानूनन विवाह शून्य हो गया. पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने लड़की के मोबाइल की कॉल डिटेल और जरूरी जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह रुस्तमपुर के एक युवक के संपर्क में ज्यादा रहती थी.

ज्ञानगंगा स्कूल रेप आरोप मामला: मासूम ने घटनास्थल को पहचाना, मिनट टू मिनट सीसीटीवी फुटेज की जांच, लेकिन आरोपियों के खिलाफ अबतक नामजद रिपोर्ट नहीं

युवती निकली नाबालिग

पुलिस ने टीम बनाकर तलाश शुरू की तो दोनों पकड़ा गए.लड़की ने कहा कि मेरी उम्र 18 साल है. महेंद्र मेरे पति हैं. हम दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया है. इस बीच लड़की के परिजन ने थाने में जन्म प्रमाण पत्र पेश किया. जिसके के हिसाब से उनकी बेटी की उम्र 17 वर्ष निकली.

Ujjain Dandi Ashram Molestation Case : आश्रम के आचार्य के बाद सेवादार गिरफ्तार, SIT ने शुरु की जांच

परिजनों ने पेश किया जन्म प्रमाण पत्र

कोतवाली थाना प्रभारी दिलीप सिंह देवड़ा के अनुसार थाना क्षेत्र की एक लड़की लापता हुई थी.परिजन ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पता चला कि लड़की अपने प्रेमी के साथ है. इसके बाद लड़की का मेडिकल करवाकर प्रेमी पर पॉक्सो व दुष्कर्म का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. युवती के परिजनों से उनका जन्म प्रमाण पत्र पेश किया गया जिसमें वह नाबालिग है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H