शब्बीर अहमद, भोपाल। किसानों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। किसानों की खराब हुई फसलों की सरकार ने मुआवजे की राशि तय कर ली है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को रबी और खरीफ फसलों का मुआवजा मिलेगा। हर जिले में अलग-अलग हेक्टेयर के मुताबिक रेट तय किया है।

बाघिन के रेस्क्यू का Video: 6 हाथियों की मदद से किया गया Rescue, जंगल में सुरक्षित छोड़ा

गेहूं, चना, धान, मक्का, सोयाबीन, बाजरा, मूंग, उड़द समेत अन्य फसलों के लिए सरकार ने पैमाना तय किया है। 55 जिलों के लिए फसलों के नुकसान का अलग-अलग मुआवजे का क्राइटेरिया रखा गया है। दतिया जिले में सिंचित धान का सबसे ज्यादा 50 हजार 200 रुपये प्रति हेक्टेयर बीमा राशि मिलेगी। रतलाम और मंदसौर में सिंचित गेहूं का 54 हजार रुपये तय किया गया है। इसी तरह प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए बीमा राशि तय की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H