मध्य प्रदेश के खंडवा में एक युवती के परिजनों ने कोतवाली थाने में उसकी गुमशुदगी और अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई थी।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। इस दौरान पता चला कि लड़की अपने प्रेमी के साथ है।
पुलिस ने युवती की तलाश कर उसे पकड़ा तो युवती ने कहा हमने विवाह कर लिया है।
इधर, परिजनों ने लड़की का जन्म प्रमाण पत्र थाने में पेश किया तो वह नाबालिग निकली।
कानूनन विवाह शून्य हो गया। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म का केस दर्ज किया। युवक को जेल भेज दिया गया है।