जीएस भारती, सीहोर। आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए सीहोर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। आज गुरुवार को पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही पुलिस ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
शहर के कोतवाली थाना पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च कई क्षेत्रों से होकर गुजरा। थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि लोगों में मतदान दिवस पर भयमुक्त मतदान करने के संदेश के साथ मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पुलिस शरारती तत्वों और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई भी की गई, ताकि मतदान में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।
गौरतलब है कि 7 मई को सीहोर-विदिशा लोकसभा सीट सहित मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल सीट पर मतदान होंगे। सीहोर-विदिशा सीट से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस ने भानु प्रताप शर्मा को मैदान में उतारा है। इस सीट पर मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी में मुकाबला है। जबकि मुरैना, भिंड और ग्वालियर में त्रिकोणीय मुकाबला है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक