सरोगेसी से दूसरा बच्चा नहीं चाहती थीं मूसेवाला की मां, पिता ने किया बड़ा खुलासा
सिद्धू मूसेवाला की मौत ने उनके पैरेंट्स को तोड़ दिया था. हालांकि दूसरे बेटे शुभदीप के आने के बाद घर में खुशी लौटी है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पिता ने बड़ा खुलासा किया है. बलकौर ने बेटे और पत्नी की प्रेग्नेंसी पर बात की.
पिता ने कहा- वे जानते हैं जब उनका बेटा शुभ गबरू जवान बनेगा तब वह उनके पास मौजूद नहीं होंगे.
उन्होंने कहा- अपने दिल की कंडीशन को सही रखने के लिए मैं रोजाना कई सारे दवाई में खाता हूं. कम से कम मैं मारूंगा तो मेरी तरह कोई खड़ा होगा.
अगर जब कभी भी चरण और मुझे कुछ होगा तो हमें यकीन है कि परिवार हमारे बेटे शुभ का ख्याल रखेगा.
बलकौर ने बताया कि उन्हें डर था कि कहीं वह सेकंड प्रेगनेंसी के दौरान बीवी को खो ना दें. उन्होंने सरोगेसी के ऑप्शन पर भी विचार किया था.
मगर उनकी पत्नी ने सरोगेसी के जरिए बच्चा करने से मना कर दिया था. चरण कौर ने 58 साल की उम्र में खुद मां बनने का फैसला किया.