गूगल अपने कर्मचारियों की संख्या में लगातार कटौती कर रही है. गूगल ने हाल ही में अपनी कोर टीम से लगभग 200 कर्मचारियों की छंटनी की है. इसके साथ ही कंपनी आने वाले दिनों में भारत और मैक्सिको में कुछ पदों को स्थानांतरित भी करेगी. कंपनी ने हाल ही में फ्लटर, डार्ट और पायथन टीमों से भी अपने करीब 50 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.

पिछले साल 12,000 कर्मचारियों  की छंटनी की

कंपनी ने पिछले साल अपने अलग-अलग विभागों से वैश्विक स्तर पर लगभग 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. हाल ही में कंपनी ने लगभग 50 ऐसे कर्मचारियों को भी बर्खास्त किया है, जो इजरायल के साथ उसके सौदे का विरोध कर रहे थे.बता दें, गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुंदर पिचई ने इस साल की शुरुआत में ही कर्मचारियों को चेतावनी दी थी कि 2024 में अलग-अलग चरणों में कर्मचारियों की छंटनी होगी.

270 कंपनियों कर चुकी है छंटनी

दुनियाभर की बड़ी कंपनियां पिछले साल के तरह इस साल भी अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं. छंटनी ट्रैक करने वाली वेबसाइट लेऑफ्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच दुनियाभर की लगभग 270 कंपनियों ने 60,000 से भी अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है.इस साल छंटनी करने वाली इन कंपनियों में गूगल, अमेजन, सिस्को और मोजिला समेत कई अन्य बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं.