रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक धार भोजशाला में 43 वें दिन शुक्रवार को 24 मजदूर 19 अधिकारियों के साथ आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की टीम सुबह 6 बजे पहुंची। आज शुक्रवार को भारतीय पुरातत्व विभाग के द्वारा मुस्लिम समाज को भोज शाला में नमाज की अनुमति है। दोपहर एक बजे से 3 बजे तक नमाज अदा की जाएगी, उसके पूर्व एएसआई की टीम दोपहर 12 बजे भोजशाला परिसर में सर्वे करके बाहर निकल जाएगी।

कल भोजशाला परिसर के गर्भ गृह के सामने की ओर से डीगिंग के दौरान तीन परमार कालीन सिक्के मिलने का दावा किया गया था। वहीं एक नई साइट भोजशाला के पीछे की ओर एक खेत में कल से मिट्टी हटाने का काम प्रारंभ है। वहीं गर्भ ग्रह के सामने 7 पॉइंट पर काम चालू है। सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष एवं मुस्लिम पक्षकार मौजूद रहेंगे। मुस्लिम पक्ष के द्वारा पूर्व में सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका में सर्वे पर रोक को लेकर सभी को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किए थे। सुप्रीम कोर्ट में आज एएसआई एवं हिंदू पक्षकार को नोटिस के जवाब प्रस्तुत करना है।

03 मई महाकाल आरती: चमेली-मोगरे और रुद्राक्ष की माला अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H