मुरैना। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का सबसे भरोसेमंद चैनल न्यूज 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (News 24 MP-CG) और लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) का सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम 24 का रण (24 Ka Ran) आज मुरैना (Morena) के अग्रसेन पार्क, जीवाजी गंज में सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

इस कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। लोकसभा क्षेत्र की जनता नेताओं से सवाल करेगी। वहीं राजनीति दलों के नेता जनता के सवालों को जवाब देंगे। बता दें कि मुरैना में 7 मई को चुनाव होने हैं।

मुरैना लोकसभा सीट में ये प्रत्याशी आमने-सामने

कांग्रेस ने मुरैना लोकसभा सीट पर सतपाल सिंह उर्फ नीटू सिकरवार को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि बीजेपी ने शिवमंगल सिंह तोमर पर दांव लगाया है। मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 19 लाख 94 हजार 268 मतदाता है। जिसमें 10 लाख 65 हजार 159 पुरुष, 9 लाख 29 हजार 86 महिला और 23 थर्ड जेंडर शामिल है।

24 का रण: NEWS 24 MP-CG, Lalluram.com का खास कार्यक्रम, विदिशा की पसंद ‘मामा’ या दादा? पलायन के मुद्दे पर जानिए किसने क्या कहा

जातीय समीकरण पर एक नजर

मुरैना संसदीय क्षेत्र की एक तिहाई आबादी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है। मुरैना जिले की बात करें तो यहां का चुनावों में जातीय समीकरण भी प्रत्यासी की हार-जीत को प्रभावित करते हैं। इसलिए चंबल में चुनावों के परिणाम को समझने के लिए जातीय आंकड़े समझना भी जरूरी है। आइए एक नजर डालते हैं जातीय समीकरण…

दलित – 3.50 लाख
ब्राह्मण – 3.30 लाख
क्षत्रिय – 2.50 लाख
वैश्य – 1.50 लाख
रावत – 1.25 लाख
गुर्जर – 1.25 लाख
कुशवाह – 1.40 लाख
मुस्लिम – 1.20 लाख
किरार – 1 लाख
अन्य – 2.00 लाख

24 का रण: NEWS 24 MP-CG, Lalluram.com का खास कार्यक्रम, बुंदेलखंड के हृदय में जानिए क्या है जनता की डिमांड, सागर में  केंद्रीय मुद्दों के साथ लोगों ने उठाए स्थानीय मुद्दे 

क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं

बेरोजगारी– मुरैना में कोई बड़ा उद्योग नहीं होने की वजह से बेरोजगारी दर सबसे अधिक है। पहले यहां केएस मिल था, जिसमें सैंकड़ों लोग काम करते थे। इसी प्रकार बानमोर में जेके टायर कारखाना था। लेकिन केएस मिल पर जहां ताला लटका हुआ है वहीं बानमोर में भी सिर्फ दिखावे के लिए ही प्लांट चल रहा है। इसके अलावा बानमोर उद्योगिक क्षेत्र के कई बड़े प्लांट भी बंद पड़े हुए हैं। जिस वजह से यहां बेरोजगारी दर अधिक है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H