महासमुंद/कवर्धा। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में आगजनी की घटनाएं हुई हैं. पहली घटना महासमुंद के बागबाहरा की है. यहां स्थित हार्डवेयर दुकान में भीषण आग लग गई और दुकान जलकर राख हो गई. इस बड़े नुकसान को रोका जा सकता था मगर घटनासथल से डेढ़ किलोमीटर दूरी होने के बाद भी नगर पालिका की फायर ब्रिगेड एक घंटे बाद पहुंची. दूसरी घटना कवर्धा की है. यहां नेशनल हाईवे में चलती माजदा में भीषण आग लग गई. ड्राइवर ने वाहन से कूदकर जान बचाई.
हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग
बागबाहरा के कमलेश हार्डवेयर दुकान में देर रात भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आगजनी की घटना की सूचना मिलने के एक घंटे बाद जब नगर पालिका की फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जबकि नगर पालिका से महज डेढ़ किलोमीटर दूरी पर ही आग लगी थी. इस घटना में दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण अज्ञात है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लगी है. यह मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है.
चलती माजदा में लगी भीषण आग
कवर्धा में चलती माजदा में अचानक भीषण आग लग गई है. वाहन में आग लगते ही ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. भीषण आग में गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. यह घटना नेशनल हाईवे 30 पोड़ी चौकी के प्रभाटोला गांव में हुई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक