पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। रेत माफिया के गुर्गों की यूट्यूबर की पिटाई के बाद सक्रिय हुए राजिम अनुविभाग व माइनिंग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 17 हाइवा को जब्त किया है, लेकिन एक भी जेसीबी को जब्त नहीं किया. शासकीय अमले की इस कवायद के साथ राजिम विधायक रोहित साहू की विज्ञप्ति पर भी लोग सवाल कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : दूषित पानी का असर : 30 से ज्यादा लोग आए पीलिया की चपेट में, सभी अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य विभाग की टीम हुई एक्टिव
राजिम में चल रहे रेत की राजनीति गरमा रही है. अवैध 8 खदानों में मौजूद 14 मशीनों से रोजाना सैकड़ों ट्रिप रेत के अवैध परिवहन पर जनप्रतिनिधियों पर उठ रहे सवालों के बीच राजिम विधायक रोहित साहू ने गुरुवार शाम 5 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई के अलावा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे जुआ-सट्टा पर लगाम लगाने के निर्देश देने का दावा किया. यहां तक विधायक ने कार्रवाई नहीं होने पर माइनिंग अफसर के खिलाफ एफआईआर कराने की चेतावनी भी दे डाली.
इसे भी पढ़ें : बेटी की पिटाई कर रहे शराबी दामाद को टोकना पड़ा सास को भारी, गला घोंटकर की हत्या…
सेफ जोन बनी परसदा जोशी की खदानें
विधायक के निर्देश का खूब प्रचार हुआ, लेकिन निर्देश जारी होने के बाद हुई कार्रवाई अवधि में केवल एक हाइवा मात्र का पकड़ा जाना सिस्टम पर कई सवाल खड़े करता है. परसदा जोशी के दो घाटों में रात भर रेत लोडिंग हुआ. जानकारी के अनुसार, सुबह के वक्त 70 से ज्यादा वाहन खदानों में आवाजाही करते रहे.
विभागीय कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
इधर माइनिंग के जिला अधिकारी फागूलाल नागेश के साथ अमला रात भर अवैध खदान इलाके की गश्त करता रहा, लेकिन दौरे में केवल एक वाहन की जब्ती की पुष्टि. जबकि विधायक की प्रेस विज्ञप्ति से पहले ही विभाग 16 हाइवा जब्त कर चुका था. अब लोग विभागीय कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक