छोटे बिजनेस आईडिया के साथ कर सकते हैं करोड़ों का कारोबार

अक्सर लोग कम उम्र में सक्सेसफुल होने का सपना देखते हैं। इसके लिये छोटे बिजनेस आईडिया आपके लाइफ के लिये टर्निंग पॉइंट साबित हो सकते हैं।

हरियाणा के भवेश ने मात्र 3000 रुपए लगा कर बिजनेस शुरु किया और अब लाखों का टर्नओवर है।

भवेश ने 12th पास होने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी की लेकिन पास नहीं हो पाया। इसके बाद घर से दूर रह कर वह सेना में जाने की तैयारी करने लगा।

यहां से आया आईडिया : घर से जब भी वह वापिस जाता, तो दोस्त उससे देसी घी मंगाया करते थे। यहीं से उसे देसी घी बेंचने का आइडिया आया।

भवेश को उसकी मां ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिये 3000 रुपये दिये थे, जिससे वह बिना किसी को बताए कांच के जार खरीदने लगा और यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर पब्लिसिटी करने लगा।

डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भवेश की खूबियां और इसे बनाने का तरीका बताया तो लोग इसे खरीदने लगे। घर वालों को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने भी भवेश का साथ दिया।

भवेश ने 2019 में इस आइडिया पर काम शुरु किया और अप्रैल 2021 तक उसका टर्न ओवर 1.50 लाख रुपये था। अगले ही महीने यानि मई 2021 में टर्न ओवर 6 लाख पहुंच गया।

Business Turnover

वर्तमान में इसका सालाना टर्न ओवर 8 करोड़ पहुंच चुका है। भवेश के पास देसी घी के लगभग 15 हजार ग्राहक हैं.

Successful Business