राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर ड्रग्स और अवैध शराब खपाने का खेल चल रहा है। एक्शन मोड में चल रही पुलिस और अन्य एजेंसियों ने कार्रवाई कर अब तक 23 करोड़ कीमत से अधिक के ड्रग्स जबकि 38 करोड़ की अवैध शराब जब्त की है। जब्त शराब की मात्रा 25 लाख 60 हजार लीटर से अधिक है।

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता 16 मार्च से लागू हुई। एमपी में तब से ही पुलिस और अन्य एनफोर्समेंट एजेंसियों एक्टिव मोड में हैं। अब तक हुई कार्रवाई में 260 करोड़ से अधिक कीमत की विभिन्न सामग्रियां जब्त हुई हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि चेकिंग और अन्य कार्रवाइयों में अब तक 21 करोड़ 15 लाख रुपए नगद जब्त हुए हैं।

जीतू पटवारी के ‘रस’ वाले बयान पर सिंधिया का हमला: बोले- PCC चीफ की घटिया मानसिकता, प्रदेश की महिलाएं आने वाले दिनों में देगी जवाब

उन्होंने बताया कि 25 लाख 60 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त हुई है। इसकी कीमत 37 करोड़ 95 लाख रुपए से अधिक है। 23 करोड़ मूल्य से ज्यादा कीमत के 17 हजार 127 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स जब्त हुए हैं। वहीं 14 करोड़ 11 लाख रुपए कीमत की 2 हजार 328 किलोग्राम से अधिक कीमत की सोना-चांदी और अन्य धातुएं जब्त हुई हैं। 162 करोड़ मूल्य की अन्य सामग्रियां भी जब्त की गई हैं।

‘जीतू पटवारी के विवादित बयान पर इमरती देवी का पलटवार: कहा- PCC चीफ पर दर्ज कराएंगे FIR’ वे माफी मांगेंगे, तब भी हम नहीं बदलेंगे

बड़ी कार्रवाईयां

  • ग्वालियर जिले में 17 अप्रैल को एक कोल्ड स्टोरेज में 1 लाख 31 हजार 653 बोरों में मेन्थॉल सहित अन्य सामग्री जब्त हुई।
  • मंदसौर जिले के नयाखेडा हाईवे रोड पर 22 अप्रैल को चेकिंग के दौरान एक फोर व्हीलर में 1 करोड़ 3 हजार रुपए नगद और 4 किलो चांदी जब्त हुई।
  • शाजापुर जिले में 23 मार्च को 8856 लीटर शराब से भरा ट्रक जब्त हुआ। जब्त सामग्री की कीमत 1 करोड 16 लाख रुपए है।
  • इंदौर जिले में 29 मार्च को 7.7 किग्रा ब्राउन शुगर जब्त की गई, जिसका मूल्य 7 करोड 70 लाख रुपए है।
  • अलीराजपुर जिले में 30 मार्च को 11 हजार 448 लीटर अवैध शराब सहित ट्रक जब्त हुआ, जिसकी कीमत 1 करोड़ 5 हजार रुपए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H