जापान में भालू लगातार इंसानों पर हमला कर रहे हैं। सरकार ने जो आंकड़ा जारी किया हैं, वह बेहद ही चौंकाने वाला हैं।

भालुओं ने एक साल में जापान के 19 स्टेटों में 198 हमले किए हैं। 6 लोगों की हमलों में मौत भी हुई है।

भालू के हमलों का कारण घटती खाद्य सामग्री, कम फसलें होना और इंसानों का अतिक्रमण करना माना जा रहा है।

बच्चों की कम संख्या के कारण भालू एरिया में आते हैं। क्योंकि बच्चों का जहां शोर होता है, वहां भालू नहीं फटकते।

वहीं भालुओं का बढ़ता खतरा चुनौती बन रहा है। इस परेशानी से निकलने जापान सरकार खास योजना बना रही है।

अब सरकार भालुओं से निपटने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम यानी एआई पर काम कर रही है।

माना जा रहा है कि AI से जंगली भालुओं का पता ठीक से लगाया जा सकता है।

पहला लक्ष्य फुटेज के जरिए जंगली भालू की पहचान और दूसरा टारगेट संभावित खतरे को देखते हुए एजेंसियों को अलर्ट करना है।

इसके तहत जल्द ही टोयामा स्टेट में टेस्टिंग शुरू होने वाली है।

वहीं भालू के अधिक खतरे वाले इलाकों में भी पब्लिक सिक्योरिटी पर जोर देने की कवायद चल रही है।