श्री मुक्तसर साहिब. मुक्तसर के एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले अर्श डल्ला गिरोह के 4 गुर्गों को सीआई स्टाफ व मुक्तसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक किशोर भी शामिल है.
आरोपी मुक्तसर के नामी लोगों के मोबाइल नंबर व अन्य डिटेल्स जुटाकर गैंगस्टर अर्श डल्ला को भेजते थे. फिर अर्श डल्ला लोगों को फोन कर उनसे फिरौती की मांग करता था. सभी आरोपी मुक्तसर के रहने वाले हैं.
आरोपियों से 5 मोबाइल, एक 32 बोर पिस्टल (देसी) सहित 4 कारतूस, कार व एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है. आरोपियों से वह भी मोबाइल बरामद कर लिया गया है जिससे वे डल्ला को जानकारी सांझी करता था. एसएसपी भागीरथ सिंह ने बताया कि पिछले दिनों मुक्तसर के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे अर्श डल्ला गिरोह के गुर्गों द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की जा रही है. जिसके, बाद पुलिस ने थाना सिटी में उक्त मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने आधुनिक ढंग व ह्यूमन इंटैलीजेंस का इस्तेमाल करते हुए जिला पुलिस व काऊंटर इंटैजीलैंस की विभिन्न टीमें बनाकर आरोपियों को ट्रेस करने के लिए गंभीरता से जांच की. मामले में अर्श डल्ला गिरोह के फिरौती मांगने वाले गुर्गों हिमांशू सेखों, हरमनदीप सिंह और गरप्यार सिंह को गिरफ्तार किया गयाा. इसके अलावा वारदात में एक किशोर भी शामिल है. एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी हिमांशू सेखों व उसका साथी शिकायतकर्ता के आने-जाने व उसके घर के फोन नंबरों के बारे जानकारी आरोपी हरमनदीप सिंह को देते थे. जिसका, सीधा लिंक अर्श डल्ला से जुड़ा हुआ था.
इसी तरह गुरप्यार सिंह भी शहर के नामी व्यक्तियों की डिटेल्स हरमनदीप सिंह को भेजता था जो आगे डिटेल अर्श डल्ला को भेज कर संबंधित व्यक्ति को डरा धमका कर उससे फिरौती की मांग करते थे. एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी हरमनदीप सिंह से एक मोबाइल फोन सहित कुल 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं.
- Orissa News: पत्नी का गला काट कर पति पहुंचा थाने…
- ‘बिहारी भाभी जी’ का झारखण्ड में जलवा, अपने हुस्न के जाल में युवाओं को ऐसा फंसाया कि पुलिस भी मामले को सुलझाने में बन गई ‘चक्करघिन्नी’
- Delhi Election 2025: जाट आरक्षण पर कांग्रेस का केजरीवाल पर वार, कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद कीजिए
- Bihar News: बिहार में होनहार खिलाड़ियों की चल रही तलाश, सरकारी खर्च पर ट्रेनिंग लेकर बड़े खेलों में ले सकेंगे भाग
- श्रीराम मंदिर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्माः बोले- आज का दिन हिंदू समाज के लिए ऐतिहासिक, कांग्रेस विधायक के बयान और जिला अध्यक्षों की सूची में देरी पर कही यह बात