चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसा ही एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है जहां एक कार चालक ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना वहां लगे एक CCTV में कैद हो गई है।

इंदौर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि संचार नगर एक्सटेंशन में नौकरी करने वाली उषा शर्मा अपने निजी काम से जा रही थी। वह मोड के पास पहुंची थी कि तभी गली से तेज रफ्तार में आ रहे कार चालक ने उसे चपेट में लिए लिया और वहां से फरार हो गया।

महिला को टक्कर मारने के बाद भी कार चालक नहीं रुका और दो से तीन फीट तक उसे घसीटता हुआ ले गया। महिला को गंभीर चोटे आई हैं, जिसके बाद उसका इलाज हॉस्पिटल में जारी है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H