Rajasthan News: इंटरनेट ट्रैफिक के ट्रेंड और पूरी दुनिया में अश्लील वेबसाइट और कंटेंट की निगरानी रखने वाली संस्था एनसीएमईसी के अनुसार, राजस्थान में अश्लील वीडियो सर्च करने के मामले में देश में सबसे आगे है.

भारत में राजस्थान ने कई मामलों में नाम किया है. एक और मामले में उन्होंने अपनी श्रेणी में पहले स्थान प्राप्त किया है. यह खबर सुनकर आपको खुशी नहीं, बल्कि दुःख और चिंता का अहसास होगा.

एनसीएमईसी के अनुसार इंटरनेट ट्रैफिक के ट्रेंड और पूरी दुनिया में अश्लील वेबसाइट और कंटेंट की निगरानी रखने वाली संस्था के मुताबिक, अश्लील वीडियो सर्च करने के मामले में राजस्थान देश में नंबर 1 पर है. भारत में इन दिनों अश्लील वेबसाइट और कंटेंट की खोज सोशल मीडिया और ओटीटी वेबसाइट से भी अधिक हो रही है.

जनवरी से अप्रैल तक के आंकड़ों के अनुसार, टॉप-10 वेबसाइट में दो गंदी वेबसाइट हैं. सेमरश के अनुसार, भारत से हर महीने 100 करोड़ से अधिक यात्रियों का आगमन दो अश्लील वेबसाइट पर हो रहा है, जो कि वैश्विक ट्रैफिक का 60% से अधिक है. वेबसाइट का औसत समय 10 मिनट है.

साइबर टिप लाइन रिकॉर्ड के अनुसार, राजस्थान में हर महीने 20 हजार से अधिक बच्चों के अश्लील वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. हालांकि, मामलों में से केवल 0.20% में मामला दर्ज किया जा रहा है.

राजस्थान के साइबर क्राइम डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि मुख्यालय सहित सभी जिलों में कार्यरत साइबर सेल इंटरनेट पेट्रोलिंग कर अश्लील कंटेंट पर नजर रख रहा है. अब तक 107 वेबसाइटों को बंद कराया गया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें