एक हाथी के वजन जितनी भारी होती है इस मछली की जीभ... एक बार में डकार लेती है 3600 मछलियां 

आप दुनिया के कई अजब-गजब जीवों के बारे में जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा जीव ब्लू व्हेल (Blue Whale) है. इसके बारे में आज हम आपको कुछ बेहद रोचक तथ्य बताएंगे.

ब्लू व्हेल एक स्तनधारी जलीय जीव है. यह इतना बड़ा है कि हाथी भी इसके सामने बौने नजर आते हैं. एक ब्‍लू व्‍हेल का वजन 4 लाख पौंड होता है. इसका मतलब यह है कि इसका वजन 33 हाथियों के बराबर होता है.

ब्लू व्हेल के जीभ का वजन एक अफ्रीकन हाथी के वजन के लगभग बराबर होता है. वहीं खोपड़ी की लंबाई 5.8 मीटर होती है.

डायनासोर के सबसे बड़े कंकाल की लंबाई 27 मीटर के करीब है. वहीं ब्लू व्हेल का आकार 30 मीटर तक होता है. साथ ही इसका दिल एक छोटी कार के बराबर होता है.

ब्लू व्हेल दुनिया की सबसे तेज आवाज वाला जीव माना जाता है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ब्लू व्हेल की आवाज जेट इंजन से ज्‍यादा तेज होती है. ब्‍लू व्‍हेल एक बार में 188 डेसीबल तक का साउंड पैदा कर सकती है.