राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर । देशभर में हर दिन मासूमों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आती हैं। एक ओर जहां भारत विकसित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर देश की बेटियां विकृत मानसिकता और हैवानियक करने वालों की शिकार हो रही हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में शुक्रवार को एक और हैवानियत की घटना सामने आई है।
डरा धमका कर किया दुष्कर्म, लूटे पैसे
प्रदेश के भानुप्रतापपुर में एक नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ एक अपराधी प्रवृत्ती के युवक ने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया है। 2 दिन पहले पीड़िता अपने परिचित के साथ शाम को घर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में रोक कर संजू गावड़े नाम ने युवक ने नाबालिक को डराया धमकाया और फिर उसके साथ बलात्कार किया। इतना ही नहीं दरिंदे ने पीड़िता के साथ दुषकर्म कर उससे 300 रुपये भी लूटे।
इस घटना के बाद पीडिता डरी सहमी रहने लगी। घरवालों के काफी पूछने पर पीड़िता ने परिजनों को अपनी आप बीती बताई। जानकारी मिलने पर परिजनों ने पीड़िता के साथ भानुप्रतापपुर थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट और लूट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं नाबालिग डरी-सहमी और घायल स्थिति में है। पीड़िता का इलाज जारी है।
क्या होनी चाहिए सजा?
पुलिस ने बताया कि, आरोपी पहले से कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है और एक बार जिला बदर भी किया जा चुका है। क्षेत्र में आरोपी के नाम से दहशत का माहौल रहता है। देखने वाली बात यह होगी कि, इस बात की जानकारी होते हुए भी कानून ऐसे अपराधिक और विकृत मानसिकता के लोगों को क्या सजा सुनाती है और क्या वह महिला वर्ग और सामाज के लिए न्यायपूर्ण होगा।
यह भी पढ़ें : खबर का असर : INDIRA IVF में मरीज की मौत की जांच के लिए बनाई गई जांच समिति, सात दिन में देगी रिपोर्ट…