इमरान खान, खंडवा। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बीजेपी नेत्री ‘इमरती देवी का रस खत्म’ होने वाले बयान को लेकर प्रदेश के राजनीति में हंगामा मचा हुआ है। बीजेपी इस मामले को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है। वहीं इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने जीतू पटवारी का समर्थन करते हुए कहा कि उनका बयान तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उनकी ऐसी को मांसा नही थी किसी को आहत करने की। 

MP Top News: इमरती देवी पर बयान को लेकर जीतू पटवारी पर FIR, इंदौर में डबल मर्डर से सनसनी, अक्षय कांति बम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें  

अरुण यादव ने कहा कि इमरती देवी जी बहुत सीनियर नेता है। पहले वह कांग्रेस में ही थी, हमारी मंत्री थी, हमारी बड़ी बहन है। अगर वह आहत हुई है तो पूरी पार्टी उनसे माफी मांगती है। बता दें कि आज पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन मे खंडवा दौरे पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में कार्यकर्ताओं के साथ वन टू वन चर्चा की और चुनावी रणनीति बनाई। 

PCC चीफ जीतू पटवारी पर FIR: SC/ST एक्ट में मामला दर्ज, प्रचार पर रोक की मांग, EC ने दिया आश्वासन

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री व भाजपा नेत्री इमरती देवी के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे ऑडियो पर कहा कि ‘उनका रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा’। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस बयान को घृणित मानसिकता बताई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H