बांदा. देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है. सभी दल लोगों के बीच जाकर प्रचार कर रहे हैं. सियासी हलचल के बीच उत्तरप्रदेश में बांदा के भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल का वीडियो वायरल हुआ है.
वायरल वीडियो में बांदा चित्रकूट से भाजपा उम्मीदवार आरके सिंह पटेल गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में भाजपा प्रत्याशी ने कहा अगर आपको लगता है कि आरके पटेल नालायक और लुच्चा है तो सीधे-सीधे वोट न बर्बाद कर गठबंधन के प्रत्याशी को वोट करें. अब वीडियो वायरल होने के बाद यूपी की सियासत का पारा गरमा गया है.
वायरल वीडियो फिलहाल चुनावी चर्चा का केंद्र बना है. वीडियो कब और कहां है तथा पूरा संदर्भ क्या है, यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन तकरीबन मिनट भर के वायरल वीडियो में भाजपा प्रत्याशी पटेल जो कहते सुनाई देते हैं उसे इंडी गठबंधन अपने पक्ष में मान रहा है. राजनैतिक दलों में पटेल के इस कथन की अपने-अपने ढंग से व्याख्या हो रही है.
भाजपा प्रत्याशी सांसद आरके पटेल के सोशल मीडिया में वायरल वीडियो ने विरोधी खेमे को हथियार थमा दिया है, वहीं भाजपा को बचाव मुद्रा में ला दिया है. बता दें कि बांदा में नामांकन भरने की अंतिम तिथि 3 मई थी. वहीं मतदान 20 मई को होने है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक