IPL 2024: 8 खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2024 उनके करियर का आखिरी सीजन हो सकता है. एमएस धोनी समेत कई स्टार खिलाड़ी इस सीजन के बाद संन्यास ले सकते हैं.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खेल रहे कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो शायद इस सीजन के बाद आपको आईपीएल के 18वें सीजन यानी अगले साल ना दिखें, क्योंकि इस सीजन के खत्म होने के तुरंत बाद यह दिग्गज संन्यास ले सकते हैं. इसके पीछे उनकी उम्र बड़ी वजह है. टॉप 8 खिलाड़ियों में 2 दिग्गज ऐसे हैं, जो 40 की उम्र पार कर चुके हैं, जबकि बाकी सभी 35 प्लस हैं. आइए जान लेते हैं, इन सीनियर प्लेयर्स के बारे में..
1. एमएस धोनी- 42 साल के धोनी ने अब तक 260 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 5192 रन हैं. इस सीजन वे चेन्नई की कप्तानी भी नहीं कर रहे. यह सीजन उनके करियर का आखिरी सीजन माना जा रहा है.
2. अमित मिश्रा- 41 साल के अमित मिश्रा ने 162 आईपीएल मैच खेले हैं, इस सीजन वे लखनऊ की टीम का हिस्सा हैं. इस सीजन के बाद वे संन्यास ले सकते हैं.
3. पीयूष चावला- 35 साल के पीयूष चावला ने 189 मैचों में 184 शिकार किए हैं. इस सीजन वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. उम्र के इस पड़ाव पर आकर वे सीजन खत्म होने के बाद संन्यास ले सकते हैं.
4. दिनेश कार्तिक- 38 साल का यह दिग्गज इस सीजन आरसीबी का हिस्सा है, उनका यह आखिरी सीजन माना जा रहा है. डीके ने 252 आईपीएल मैचों में 4778 रन बनाए हैं.
5. रिद्धिमान साहा- 39 साल का यह बैटर इस सीजन गुजरात टीम का हिस्सा है, साहा ने 169 मैचों में 2933 रन बनाए हैं. उनका यह आखिरी सीजन माना जा रहा है.
6. अजिंक्य रहाणे- 35 साल के रहाणे का भी यह आखिरी सीजन माना जा रहा है, वे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और इस लीग के 182 मैचों में 4599 रन बना चुके हैं.
7. मोहित शर्मा- 35 साल का यह गेंदबाज इस सीजन गुजरात टाइटंस का हिस्सा है, उन्होंने इस लीग में 110 मैच खेले और 129 शिकार किए हैं. यह सीजन उनका आखिरी माना जा रहा है.
8. शिखर धवन- 38 साल का यह दिग्गज इस सीजन पंजाब किंग्स का कप्तान है, वो इस लीग में 222 मैचों में 6768 रन बना चुके हैं. इस सीजन के बाद वे संन्यास ले सकते हैं.