कुमार इंदर, जबलपुर। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की नकली किताबों का मुद्दा देश की राजधानी दिल्ली पहुंच गया है। इसी कड़ी में एनसीआरटी की टीम जांच करने के लिए जबलपुर पहुंची और शहर की कुछ किताब दुकानों में छापा भी मारा है। एक नकली किताब जब्त कर दो दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार NCERT के अधिकारी अभिभावक बनकर दुकान में पहुंचे थे। शहर में नकली NCERT की किताबें बिक रही थी। दिल्ली से आए NCERT के अधिकारियों ने नकली किताबें बेचने की पुलिस से शिकायत की है। जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह से शिकायत की। शिकायत के बाद 2 बुक दुकान संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। दो दुकानों से एक हजार NCERT की नकली किताबें पुलिस ने जब्त की है। सेंट्रल बुक डिपो और विनय पुस्तक सदन से एक हजार नकली किताबें जब्त की गई है। मामला जबलपुर के थाना लार्डगंज और यादव कॉलोनी पुलिस चौकी का है। नकली किताब, ज्यादा फीस और निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मुहिम चलाई है।

हरि किशन आटनेरे, लॉर्डगंज थाना प्रभारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H