मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर पुलिस अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मुरैना जिले में पुलिस और FST (Flying Surveillance Team) ने चेकिंग के दौरान एक कार से लाखों रुपए जब्त किए है। इस मामले में पुलिस कार ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।
दरअसल, यह मामला नूराबाद थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पुलिस और एफएसटी हाईवे पर चेकिंग प्वांइट लाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान ग्वालियर से मुरैना की ओर आ रही एक कार को टीम ने रोका। कार की तलाशी लेने पर ड्राइवर सीट के नीचे से 41 लाख रुपए मिले। जब पुलिस ने कैश के संबंध में ड्राइवर से दस्तावेज मांग, लेकिन वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।
MP Accident News: छिंदवाड़ा और आगर में 4 लोगों की मौत, खून से लाल हुई सड़कें
इसके बाद टीम ने उक्त कैश को जब्त कर कोषालय में जमा करवा दिया है। गौरतलब है कि पुलिस, एसएसटी-एफएसटी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर देखते हुए जिलों के बॉर्डर पर चेकिंग प्वॉइंट लगाकर अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई कर रही है। फिलहाल, पुलिस कैश को लेकर ड्राइवर से पूछताछ में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक