रायपुर. राजधानी में चुनावी गश्त के दौरान पुलिस ने कांदुल गांव में खुलेआम जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों के पास से नगद 1 लाख 82 हजार रुपए औऱ ताश की पत्ती जब्त किया गया है. मुजगहन थाना पुलिस ने सभी के आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को गश्त के दौरान क्राइम ब्रां च व थाना मुजगहन की टीम को मुखबीर से सूचना मिली प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति ग्राम कांदुल में जुआ का फड़ लगाकर खुलेआम जुआ खेल रहे है. सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम ने मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर जुआरियों की घेराबंदी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में संतोष यादव, आकाश यादव, दीपक साहू, रतन कर्मकार, दीपेन्द्र सिंह शामिल है. इसमें से 4 आरोपी टिकरापारा औऱ एक बाड़ा कोतवाली का रहने वाला है. पुलिस ने जुआरियों के पास से नगद 1 लाख 82 हजार रूपये जब्त किया है. आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्जकर कार्रवाई की जा रही है.