नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के लिए कांग्रेस पार्टी को कोसते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद आज अरविंदर सिंह लवली भाजपा में शामिल हो गए. लवली के साथ राजकुमार चौहान, नीरज बसोया और अमित मलिक भी भाजपा में शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : वार्डन से परेशान छात्राओं ने देर रात जमकर मचाया हंगामा, हॉस्टल का गेट तोड़कर यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें VIDEO…
अरविंदर सिंह लवरी ने भाजपा में शामिल होने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि 18 वर्ष की आयु में मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. हमको यह बताया गया था कि इंदिरा जी का हमने भाषण सुना था कतरे-कतरे का. आज कांग्रेस पार्टी कतरे-कतरे से टुकड़े-टुकड़े तक पहुंच गई है. इसलिए हम लोगों ने फैसला किया कि देश के लिए कोई पार्टी अगर लड़ रही है तो हमको घर बैठने की बजाय उस पार्टी में अपना योगदान देना चाहिए. उस सशक्त नेतृत्व को मजबूत करना चाहिए. इसलिए हम तमाम साथी राजकुमार चौहान, नसीब सिंह, नीरज बसोया, अमित मलिक ने बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला किया और बहुत सारे हमारे साथी आने वाले दिनों में भाजपा ज्वाइन करते हुए देखेंगे.
इसे भी पढ़ें : PAT और बीएससी नर्सिंग की परीक्षा तारीखों में बदलाव, 9 जून से आयोजित होंगी परीक्षाएं
लवली ने कहा कि मैंने पिछले संडे को इस्तीफा दिया था. आज सैटरडे हो गया. हमारे तमाम साथियों ने कहा कि जिन लोगों को ना अपनी पार्टी की चिंता है, ना देश की चिंता है, लेकिन हम आपको घर नहीं बैठने देंगे, और मैं धन्यवाद करना चाहता हूं प्रधानमंत्री का, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का, देश के गृहमंत्री का, जिन्होंने अवसर दिया है कि हम अपना-अपना योगदान दे सके. उन्होंने कहा कि किसी पद का लालच होता तो मैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देता. टिकट की लालच होती तो टिकट डिक्लेयर होने से पहले ज्वाइन करता.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक