शब्बीर अहमद, भोपाल. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दो चरण की 190 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम (EVM) में कैद हो चुकी है. अब बारी तीसरे चरण में 13 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर है, जहां पर सात मई को मतदान है. मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान होगा. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है.

Kamal Nath का ट्वीट

कमलनाथ ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”देश का यह लोकसभा चुनाव दो पक्षों के बीच हो रहा है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन है, जो जनता के मुद्दों पर स्पष्ट वादे कर रहा है और उन्हें निभाने का इरादा रखता है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन है. भाजपा जनता के सामने ना तो अपनी सरकार के 10 वर्ष के कार्य रख रही है और ना अगले 5 साल का कोई रोड मैप. भाजपा हर रोज नए झूठ लेकर जनता के बीच जा रही है और जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है.”

Lok Sabha Elections 2024: कल थम जाएगा तीसरे चरण का चुनावी शोर, एमपी की इन 9 सीटों पर होगा मतदान

पूर्व सीएम ने आगे कहा है, ”कांग्रेस का सबसे बड़ा अस्त्र जनता का प्यार और सच्चाई है. भाजपा का सबसे बड़ा अस्त्र सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग और नेताओं की खरीद फरोख्त है. कांग्रेस का संकल्प है कि वह बाबा साहेब अंबेडकर के बनाए संविधान को मजबूत करेगी और संविधान के बताए रास्ते पर चलेगी. भाजपा का मंसूबा है कि किसी तरह संविधान को बदल दिया जाए और जो अधिकार वंचित वर्ग को बाबा साहब ने दिए हैं, उन्हें छीन लिया जाए. इसलिए मैं देश की जनता से अपील करता हूं कि वह अपने अधिकारों, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए इस चुनाव में वोट करें और बाबा साहेब के बनाए संविधान को मजबूत करें.”

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर 7 मई को चुनाव है. जिसमें मुरैना, भिण्ड (अजा), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (अजजा) लोकसभा सीट शामिल हैं.

कहां किसके बीच मुकाबला

मुरैना
बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर
कांग्रेस प्रत्याशी नीटू सत्यपाल सिंह सिकरवार

ग्वालियर
बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह
कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक

बैतूल
बीजेपी प्रत्याशी दुर्गादास उइके
कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम

राजगढ़
बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर
कांग्रेस प्रत्याशी दिग्वजयसिंह

भोपाल
बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा
कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव

विदिशा
बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह औहान
कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा

गुना
बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया
कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव

सागर
बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुडडू भैया

भिंड
बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय
कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H