मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में हुई अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अवैध संबंध के चलते प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया था और शव को खेत में फेंका दिया था। फिलहाल, पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल, यह मामला पलेरा थाना क्षेत्र के रमपुर रसीला खिरक गांव का है। इस मामले में एसपी रोहित काशवनी ने बताया कि 28 अप्रैल को 17 वर्षीय नाबालिग आदिवासी युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में शव मिला था। शरीर पर मिले चोट के निशान के आधार पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
मर्डर या सुसाइड ! प्रेमी युगल ने जालिम दुनिया को कहा अलविदा, पेड़ पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
एसपी ने कहा कि हत्याकांड का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया गया। साथ ही एफएसएल टीम और साइबर सेल की मदद ली गई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर गांव के ही आरोपी अवध प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल किया। आरोपी ने बताया कि प्रेमिका पर शक हो गया था कि गांव के ही किसी शख्स से उसका अवैध संबंध है। इसके चलते उसने प्रेमिका को फोन कर गांव के बाहर बुलाया। जहां पर दोनों के बीच विवाद हुआ, फिर उसने मारपीट करने के बाद उसकी हत्या कर दी।
Indore Double Murder Case: पुलिस के हाथ लगे अहम सबूत, खेत में नग्न अवस्था में मिली थी दो लाशें
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक