बलौदाबाजार अरविन्द मिश्रा। लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण में 7 मई को मतदान होना है. इसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही मतदाताओं को निर्भिकता और बिना डर भय के मतदान के प्रति जागरूक करने और पूर्ण सुरक्षा की गारंटी के साथ कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने जिले में फ्लैगमार्च निकाला. इसके साथ ही नगर के चौक चौराहे के साथ आम नागरिकों एवं बसों में सफर करने वाले यात्रियों को मतदान के लिए निमंत्रण कार्ड देकर 7 मई को मतदान करने के लिए आमंत्रित किया.
वही बस में सफर कर रही पहली बार मतदान करने वाली शैल बाला मिश्रा ने कलेक्टर व एसपी के इस तरह आमंत्रण देने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज बहुत अच्छा लग रहा है कि कलेक्टर व एसपी बस में आकर आमंत्रित किए हैं और मोटिवेट किए हैं मैं अब निश्चित मतदान करूंगी.
कलेक्टर केएल चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर चुका है. वाहनों की व्यवस्था के साथ ही मतदान दलों के रूकने की पूरी व्यवस्था है तथा पुलिस भी सुरक्षा के लिए तैयार है. इसी क्रम में हमने फ्लैगमार्च निकाला है. साथ ही नगर के नागरिकों, बसों में सफर करने वाले यात्रियों को आमंत्रण पत्र देकर मतदान के लिए आमंत्रित किया है.
एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसलिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल व पुलिस के अधिकारी व जवान तैयार है. आज हमने फ्लैगमार्च निकालकर लोगों को संदेश दिया है कि लोग निर्भिकता पूर्वक मतदान करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक