Car Care Tips: कारों में जंग लगना हर कार मालिक के लिए एक बड़ी समस्या है. ऐसे में अगर आप अपनी कार को रस्ट-फ्री रखना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में बतानें जा रहे हैं. जैसा कि हम जानते हैं कि जंग आपकी कार को काफी नुकसान पहुंचाती है और उसकी सुंदरता को खराब कर देती है. आपकी कार में ऐसी कई जगह है, जहां कार पर जंग लग सकती है. अगर आप अपनी कार की अच्छे से देखभाल नहीं करते हैं और कार की सतह पर जंग लग जाने देते हैं, तो उसे हटाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आप हमारे बताई इन बातों का ध्यान रखें.

कीचड़ को हमेशा करें साफ

जंग लगने से बचाने के लिए कार की नियमित तौर पर सफाई होती रहनी चाहिए, विशेषकर बारिश के मौसम तो यह और भी बेहद जरुरी हो जाता है. खासकर बारिश में लगने वाला कीचड़ कार की सतह को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाता है और जंग लगने को बढ़ावा देता है. इसलिए बारिश के मौसम में हर तीसरे या चौथे दिन कार की अच्छे से धुलकर सफाई करें जिससे कार की बॉडी में जंग नहीं पकड़ेगी.

बारिश से पहले करें कार पॉलिश और वैक्स

मानसून के सीजन में बारिश होने से पहले ही कार की अच्छे से पॉलिश और वैक्सिंग करवा लेनी चाहिए जिससे कि बारिश का पानी कार की सतह पर ज्यादा देर न टिक सके. इससे कार में जंग लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है.

फ्लोर लैमिनेशन

अगर आपने कार में फ्लोर लैमिनेशन करवाई है तो इसके ऊपर सर्दियों के मौसम में खास ध्यान देने की जरूरत है. दरअसल इस मौसम में ठंड के कारण फ्लोर लैमिनेशन के नीचे पानी जम जाने की वजह से धीरे-धीरे जंग लगना शुरू हो जाती है. इसके ऊपर बहुत कम लोग ध्यान देते हैं. कई बार ऐसा भी होता है जब लोग बाढ़ क्षेत्र में इसे पानी में जाने के बाद अंदर की मैट की साफ-सफाई तो कर देते हैं लेकिन फ्लोर और गाड़ी के बीच में मौजूद पानी को निकालना भूल जाते हैं.

तटीय क्षेत्रों में रखें खास ख्याल

तटीय क्षेत्रों और पहाड़ों में गाड़ियों में जंग लगना एक आम बात ह. तटीय क्षेत्रों में सड़क पर नमक मिलता है, जो आपकी कार को गंदा करने के साथ साथ तेजी से जंग लगने का कारण बनता है. बता दें कि ये नमक ऑक्सीजन की मदद से पानी के साथ प्रतिक्रिया करते हैं, जो आपके वाहन के पेंट को जल्दी खराब कर देता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी कार को समय-समय पर साफ करते रहे. पहाड़ों में ठंड के टाइम पर अक्सर बर्फ मिलती है, जो आपकी गाड़ी को खराब कर सकते हैं. इसलिए अगर आप कुछ सावधानी बरतेंगे तो आपकी कार अधिक समय तक चलेगी.

खरोंच से सुरक्षित रखें

जरूरी है कि आप अपनी गाड़ी को स्क्रेच और डेंट से बचाए, क्योंकि ऐसे में आपकी कार की पेंट या प्रोटेक्टिंग लेयर हट सकती है. इससे आपकी गाड़ी आसानी से किसी भी जंग के प्रभाव में पड़ सकती है. इसके अलावा आप अपनी गाड़ी में जंग निरोधक स्नेहक लगा सकते हैं. ये आपकी कार की मेटल को सुरक्षित रखना है. इन्हें लगाना आसान है और ये आपके वाहन को कई सालों तक सुरक्षित रखता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H