धमतरी. धमतरी विधानसभा क्षेत्र में टिकट वितरण से नाराज युवा नेता आनंद पवार के समर्थन में युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी, शहर अध्यक्ष रेहान विरानी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष गौतम वाधवानी समेत करीब 50 पदाधिकारियों ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
गौरतलब हो कि कांग्रेस ने धमतरी विधानसभा से गुरुमुख सिंह होरा को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस की सूची घोषित होने से पहले अनेक कार्यकर्ता पार्टी से टिकट मिलने की उम्मीद लगाए हुए थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी, जिसका परिणाम सामने आ रहा है. धमतरी से भारतीय जनता पार्टी ने रंजना साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है.
बागियों को मनाने में जुटी कांग्रेस
इधर बागियों को मनाने में जुटी कांग्रेस को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन सार्थक परिणाम मिलने लगा है. एक तरफ जहां पंडरिया में राजा यगेश्वर राज सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया है. वहीं दूसरी ओर लोरमी विधानसभा से भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सागर सिंह ठाकुर ने अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया है.