रायपुर। रेस्ट ऑफ लाइफ बेस्ट ऑफ लाइफ कम्युनिटी रायपुर के सदस्यों ने शनिवार की सुबह रायपुर शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों, बाजार में जा कर शहरवासियों से 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की. मतदान सिर्फ अधिकार नहीं हमारी मौलिक जिम्मेदारी है ये बताते हुए घंटों शहर का भ्रमण करते रहे.
रोलबोल कम्युनिटी की जागरूकता अभियान राम मंदिर से शुरू हो कर मरीन ड्राइव, शंकर नगर, कचहरी चौक, घड़ी चौक, ऑक्सी जोन, जय स्तंभ चौक और शास्त्री मार्केट होते हुए संपन्न हुई. इसमें सदस्यों के परिवार वालों ने भी शिरकत की. बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अध्यक्ष आकाश साहू ने बताया कि रायपुर वासियों ने भी हमें आश्वस्त किया है कि शहर वासी मतदान करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को और प्रोत्साहित करेंगे की राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता दें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक