PBKS vs CSK IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का 53वां मैच आज पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) के बीच डबल हेडर का पहला शानदार मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला धरमशाला के HPCA स्टेडियम में होगा. यह मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी तो चेन्नई सुपर किंग्स हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी. इस सीजन में दोनों टीमों के खेले गए मैचों की बात करें तो पंजाब की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 4 मैच जीते हैं. वहीं चेन्नई 10 में से 5 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है. इस लिहाज से अंक तालिका में पंजाब आठवें नंबर पर है. चेन्नई सुपर किंग्स पांचवे नंबर पर है.
PBKS vs CSK हेड टू हेड
आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं. जिसमें चेन्नई ने 15 मैच जीते हैं और पंजाब ने 14 मैच जीते हैं. इन आंकड़ों के हिसाब से दोनों टीमें एक दूसरे पर भारी है. PBKS से CSK केवल एक मैच ही अधिक जीती है. ऐसे में आज का मैच काफी जबरदस्त होने वाला है.
पिच रिपोर्ट
धर्मशाला स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है, खासकर नई गेंद से. यहां स्पिन आम तौर पर ज्यादा भूमिका नहीं निभाती है और जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे इस मैदान पर स्ट्रोक खेलना आसान होता जाता है, जिससे यह मैदान हाईस्कोरिंग एनकाउंटर के लिए जाना जाता है. शाम के समय ओस की अहम भूमिका हो सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है.
PBKS vs CSK की संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्सः जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रिली रोसोयू, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
चेन्नई सुपर किंग्सः अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, मथीशा पथिराना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक