Muzaffarnagar News. मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलड़ा में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब ससुराल पहुंचते ही दुल्हन की तबीयत अचानक खराब हो गई. सुहागरात के दिन ही दुल्हन को हार्ट अटैक आ गया. आनन फानन में दुल्हन को उपचार के लिए मुजफ्फरनगर के एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दुल्हन की मौत हो गई. दुल्हन की तबीयत कई दिन से खराब होने की बात भी लोग बता रहे हैं.
भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलड़ा से शनिवार को शमीम नाम के शख्स की बारात मुजफ्फरनगर के मिमलाना रोड पर गई थी. सभी रस्मों को निभाने के बाद सभी बाराती दुल्हन को विदा कराकर गांव में पहुंचे. नव दंपति अपने भविष्य के सपने संजोकर घर के दरवाजे पर पहुंचा ही था कि दुल्हन बनी युवती की तबीयत अचानक खराब हो गई. दुल्हन की तबीयत खराब होते ही घर में कोहराम मच गया. तुरंत ही गांव के एक चिकित्सक को बुलाया गया जिसने परीक्षण करने के बाद दुल्हन को मुजफ्फरनगर के अस्पताल में ले जाने की सलाह दी. आनन-फानन में दुल्हन को मुजफ्फरनगर स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – दूल्हे को पसंद थी क्रेटा कार, लड़की वालों ने लाई वैगनआर, गुस्से में दूल्हा नहीं लाया बारात, रोती-बिलखती रही दुल्हन
दुल्हन की मौत की खबर पाते ही दोनों घरों में कोहराम मच गया और सांत्वना देने वालो का तांता लग गया. अब देर रात दोनों परिवारों की सहमति से युवती को मुजफ्फरनगर में ही सुपुर्दे खाक करने की तैयारी चल रही है. हंसी खुशी के साथ जिस युवक शमीम को दूल्हा बनाया गया था और घर में शादी की खुशियां फैली हुई थी उस घर में अचानक हुए हादसे के बाद मातम पसर गया है. दूल्हा बने युवक की छोटी बहन की बारात रविवार को मीरापुर थानाक्षेत्र के गांव से आनी है. अचानक हुए हादसे के बाद पांच लोगों द्वारा आकर उसे विदा कराने की बात सामने आई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक