चंडीगढ़. आचार संहिता लगने के बाद इन्फोर्समेंट एजेंसियों की तरफ से सख्त कार्रवाई की जा रही है. जिसके, नतीजे के तौर पर 1 मार्च से 4 मई तक 609.38 करोड़ रुपए की नकदी, शराब, नशीले पदार्थ, कीमती वस्तुएं और अन्य वस्तुओं को जब्त किया गया है.
इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि, 1 मार्च से 4 मई तक 11.2 करोड़ रुपए की नकदी, 18 करोड़ रुपए की 27.95 लाख लीटर शराब, 563.53 करोड़ के नशीले पदार्थ, 14.94 करोड़ की कीमती वस्तुएं और 1.69 करोड़ रुपए की कीमत वाला अन्य सामान बरामद किया गया है. जिसकी, कुल कीमत 609.38 करोड़ रुपए बनती है.
सामान जब्त करने के मामले में पंजाब राष्ट्रीय स्तर पर चौथे स्थान पर है, जबकि तमिलनाडू, गुजरात और राजस्थान क्रमवार पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. सिबिन सी ने बताया कि राज्य में 24 एजैंसियां सक्रियता से काम कर रही हैं. पंजाब पुलिस ने राज्य में सबसे अधिक 404.2 करोड़ रुपए की जब्ती की है.
इसी तरह बीएसएफ ने 23 करोड़ रुपए, आमदन कर विभाग ने 9.28 करोड़ रुपए, राज्य के आबकारी विभाग ने 8.29 करोड़ रुपए, राज्य के वस्तु और सेवा कर विभाग ने 5 करोड़ रुपए, कस्टम विभाग ने 4.37 करोड़ रुपए और नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरो ने 2.54 करोड़ रुपए की जब्ती की है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बरनाला भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों के अनुसार राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को यकीनी बनाने के लिए चुनाव कर्मी पूरी तनदेही के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान ईमानदारी और लगन के साथ काम कर रही एजैंसियों की सराहना की और लोकतंत्रीय सिद्धांतों पर वोटरों के विश्वास को कायम रखने के लिए हर संभव कदम उठाने की वचनबद्धता को दोहराया.
कहा कितना सामान जब्त हुआ इसका विवरण कुछ इस प्रकार है:
यह भी पढ़ें : Punjab News: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, सड़क किनारे खेत पर लगी आग के कारण हुई दुर्घटना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक