Lok Sabha Election 2024. यूपी के अमेठी में कांग्रेस पार्टी दफ्तर पर रविवार आधी रात के आसपास कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. उपद्रवियों ने बाहर खड़े कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और हंगामा मचाने के बाद भाग गए. वहीं कई कांग्रेस नेता घायल हो गए हैं. इस घटना के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.
अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किशोर लाल शर्मा के समर्थकों पर हमला हुआ है. कांग्रेस कार्यालय के बाहर गाड़ियां फोड़ी गई हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गाड़ियां तोड़ने का आरोप लगाया है. घटना के समय किशोरी लाल शर्मा अमेठी कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. मारपीट में कांग्रेसियों की 6 से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं जबकि 4 कांग्रेस कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें – Robert Vadra: अमेठी से टिकट नहीं मिलने पर छलका रॉबर्ट वाड्रा का दर्द, कहा- राजनीति की कोई भी ताकत…
अमेठी में चुनावी सरगर्मियों के बीच हुई इस घटना से हड़कंप मचा है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है. बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार आधा दर्जन लोगों ने घटना को अंजाम दिया. कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस के सामने यह घटना हुई और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. घटना के बाद मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है. मामला गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय का है. इस मामले में अब कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज करवाई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक