चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में पिछले 13 वर्षों से पश्चिम क्षेत्र की परंपरागत श्री परशुराम युवा सेवा द्वारा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत इस वर्ष भी भव्य रूप से युवाओं ने नशामुक्ति और मतदान का आवाहन करते हुए दो पहिया यात्रा निकल गई। यात्रा का समापन श्री विद्या धाम मंदिर में हुआ।

इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित लोकनायक नगर चौराहे से श्री परशुराम युवा सेवा द्वारा दो पहिया वाहन यात्रा निकाली गई। यात्रा में साधु संतों के साथ ही समाज की मुख्य धारा से जुड़े बुजुर्गों और नेताओं का सम्मान किया गया। इस दौरान युवा सेवा के तमाम पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि संगठन के अध्यक्ष वैभव पांडे और अन्य युवाओं द्वारा महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विश्व हिंदू परिषद के संतोष शर्मा, मनोज मिश्रा एवं संदीप दुबे का स्वागत करने के साथ ही साधु संतों का मार्गदर्शन लिया गया। इस कार्यक्रम में पिछले दिनों सनातन हिंदू धर्म अपनाने वाले हरिनारायण द्वारा सनातन पर व्याख्यान दिया गया, जिसे लोगों ने सराहा। जय श्रीराम के साथ जय श्री परशुराम के नारे से पूरा कार्यक्रम स्थल गुंजाएमान हो रहा था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H