न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हो अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना जैतहरी थाना क्षेत्र के साईमंदिर के सामने तिपान पुल की है।

बताया जा रहा है कि महुदा गांव के निवासी 24 वर्षीय राजाराम राठौर और 22 वर्षीय मनीष राठौर बाइक से अपनी भाभी को रेलवे स्टेशन को छोड़ कर रविवार-सोमवार की रात वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान तिपान नदी में बने नए पुल पर जैतहरी की ओर से आ रही ट्रक उनकी बाइक को टक्कर दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया।

खाकी की दादागिरी: पुलिस ने इतना मारा की नाबालिग ने कर ली आत्महत्या, फांसी लगाकर दे दी जान

मनीष राठौर की गंभीर हालत को देखते हुए से प्राथमिक इलाज देकर मेडिकल कॉजेल शहडोल रेफर किया जा रहा था, लेकिन उससे पहले उसने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे युवक का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक के शव पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

ASI हत्याकांड मामले में बड़ा एक्शन: फरार ट्रैक्टर मालिक गिरफ्तार, ब्यौहारी TI लाइन अटैच, पीड़ित परिवार को दी जाएगी 1 करोड़ की सहायता राशि

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H