भारत की 66 जगहें, जहां गर्मियों मेंं होता है सर्दियों का एहसास
पर्यटन विभाग दुबई में 6 मई से 'कूल समर्स ऑफ इंडिया' कैंपेन शुरु कर रहा है
कैंपेन में भारत के 20 राज्यों की 66 जगहें शामिल हैं, जहां गर्मी के मौसम में भी अधिकतम तापमान 20-25 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रहता है
शिमला, मनाली और श्रीनगर तो खूब घूमे, अब इन जगहों में बिताएं गर्मियों की छुट्टी…
जम्मू-कश्मीर में- पटनीटॉप, मानसबल, तीतवाल. उत्तराखंड में- चोपटा मुनसियारी, बिनसर. हिमाचल में- बिर बिलिंग, जिभी, तीर्थन, चंबा, पंगी. लद्दाख में- नुब्रा वैली, जांस्कर वैली, द्रास
तमिलनाडु में- कोडईकनाल, येरकड, कोटागिरी. केरल में- वायनाड और मुन्नार
कर्नाटक में- मेडिकेरी और केम्मनगुडि
प. बंगाल में- कैलिम्पोंग और कुर्रसियांग
गुजरात में- सापुतारा
राजस्थान में- माउंट आबू
मप्र में- पचमढ़ी
मिजोरम में- थेंजावाल, आइजोल, ह्यूमिफेंग
मेघालय में- शिलांग व चेरापूंजी
सिक्किम में- लाचंग, खेसियोपालरी, गोइचा ला. नगालैंड में- दजुको
असम में- हाफलोंग. अरुणाचल में- तवांग, जीरो, बोमडिला व भालुकपोंग.
इस कैंपेन के माध्यम से गर्मियों के मौसम में भी विदेशी पर्यटकों को भारत आने के लिए प्रेरित किया जाएगा.