अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। लोकसभा चुनाव-2024 में नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए हरदा जिले के डॉक्टर भी इस महायज्ञ में अपना योगदान देंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में अपना वोट करने वाले सभी जागरूक मतदाताओं को चिकित्सकों से परामर्श, पैथोलॉजी जांच, सोनोग्राफी व सीटी स्कैन के शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएंगी। 

सड़क नहीं बनने से नाराज थे ग्रामीण: मतदान बहिष्कार के वायरल Video को सिंधिया ने लिया संज्ञान, आश्वासन पर माने

बता दें कि जिला प्रशासन मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। वहीं इस अभियान को और गति प्रदान करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने  यह फैसला लिया है। डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि मतदाता अपनी उंगली पर लगे अमिट स्याही के निशान को दिखाकर इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। 

MP चुनाव आयोग की PC: लोकसभा के तीसरे चरण में 19 जिलों में वोटिंग, 20 हजार 456 पोलिंग बूथ, 1 करोड़ 77 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

वहीं जिले के सभी प्राइवेट अस्पतालों में भी मतदाताओं को 7 मई को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा। जिला पंचायत के सीईओ व स्वीप के नोडल अधिकारी रोहित सिसोनिया ने बताया कि हरदा जिले के होटल व रेस्टोरेंट संचालकों ने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए खास ऑफर रखा है। 7 मई को मताधिकार का प्रयोग करने वाले नागरिकों को उनकी दुकान से बिक्री की जाने वाली सामग्री के निर्धारित मूल्य पर 20 प्रतिशत तक की छूट देने का निर्णय लिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H