UP में बनने वाली ये शराब, जो है INDIA की सबसे महंगी whiskey
हम जिस शराब की बात कर रहे हैं वो रामपुर सिग्नेचर रिजर्व सिंगल माल्ट व्हिस्की है.
रेडिको खेतान की यह अल्ट्रा लग्जरी शराब इस वक्त बाजार में 5 लाख रुपये प्रति बोतल बिक रही है.
बाजार में इसकी अब सिर्फ दो बोतलें ही बची हैं.
दरअसल, इसके सिर्फ 400 बोतल तैयार किए गए थे. इन्हीं चार सौ में से अब सिर्फ दो बची हैं.
रेडिको खेतान लिमिटेड के कई और प्रोडक्ट हैं जिन्हें ढेर सारे अवॉर्ड मिल चुके हैं. इन्हीं में से एक है सिंगल माल्ट रामपुर असावा
इसे 2023 एडिशन में जॉन बार्लेकॉर्न की ओर से बेस्ट वर्ल्ड व्हिस्की का अवॉर्ड मिला था.
इस अवॉर्ड को हासिल करने के लिए फ्रांस, अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप के कई और देशों की कंपनियां कतार में थीं.
इससे पहले एक दूसरे भारतीय ब्रांड इंद्री को दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की का खिताब मिल चुका है.
Nriti Shah Photos: कौन हैं अनिल अंबानी की बहू कृषा शाह की बड़ी बहन?
Learn more