सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में जोर-शोर से चुनावी अभियान में जुटे हुए है। इसी कड़ी में सीएम ने आज रतलाम जिले के ताल नगर मे रोड सो किया, यहां मुख्यमंत्री उज्जैन लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे। तय समय से सीएम 2 घंटे देरी से पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय भी मौजूद थे। 

रथ मे सवार होकर किया रोड शो  

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपना रोड शो  पुरानी नगर परिषद से प्रारंभ किया, जो महाराणा प्रताप, नीम चौक हवलदार चौक होता हुआ CM का रथ आलोट नाके पर पंहुचा। सीएम के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रोड शो में चल रहे थे। सीएम का नगर में जगह-जगह स्वागत भी हुआ। अतिथि शिक्षकों ने सीएम को ज्ञापन देकर नियमिति कारण की मांग की। वहीं सीएम का आसाम से आई इलायची की माला से मनोज काला ने जोरदार स्वागत किया।

सीएम ने शिशुपाल से की कांग्रेस की तुलना  

सीएम ने आलोट नाके पर पहुंचकर नुक्कड़ सभा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस व विपक्ष के नेता भाजपा को दिन-रात गाली दे रहे हैं, अब इनके पाप का घड़ा भरने वाला है। CM मोहन ने कहा कि भगवान कृष्ण ने भी शिशुपाल की सौ गालियां सुनी, जैसे ही सौ गाली पूरी हुई शिशुपाल का काम तमाम कर दिया। सीएम ने कांग्रेस को राम विरोधी बताया और कहा कि वर्षों तक प्रभु श्री राम के काम में अड़ंगा लगाने वाले अब राम की भक्ति कर रहे।

भाजपा कार्यकर्ता 24 कैरेट सोने से बने-सीएम मोहन 

सीएम मोहन यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं की भी तारीफ की और कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता 24 कैरेट सोने से बने हुए हैं। इतनी कड़ी धूप में भी वे डगमगा नहीं रहे हैं।कार्यकर्ताओ के मेहनत से भाजपा 400 के लक्ष्य को पार करेगी।

सीएम ने मथुरा का किया जिक्र

सीएम मोहन बोले बाबा महाकाल मुस्कुरा रहे हैं, प्रभु श्री राम भी मुस्कुरा रहे हैं। अब गो भक्तों को भगवान कृष्ण मथुरा बुला रहे हैं। कार्यक्रम में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय, ताल नगर परिषद के अध्यक्ष मुकेश परमार सहित भाजपा संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H