रायपुर. पाटन विधानसभा से चुनाव लड़ रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल अपने प्रचार-प्रसार के दौरान क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे. इस दौरान किसानों को मिसाई करते देख भूपेश बघेल अपने आप को नहीं रोक पाए और किसानों के साथ स्वयं कलारी उठाकर काम में जुट गए.

धान कटाई के बाद किसान अब मिसाई के काम में लगे हुए हैं. ऐसे की मौके पर प्रचार के लिए पाटन विधानसभा के परेवाडीह, महकाकला और परेवाखुर्द में भूपेश बघेल पहुंचे. किसानों को खलिहान में धान की मिसाई करते देख किसान के बेटे भूपेश भी कलारी लेकर मिसाई करने लगे, साथ ही पार्टी को लेकर किसानों से चर्चा करने लगे.

20 नवंबर को होना है चुनाव

पाटन विधानसभा में दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है. वर्तमान विधायक भूपेश बघेल ने बीते चुनाव में भाजपा के विजय बघेल को 9 हजार से अधिक वोटों के अंतर से पराजित किया था. हार के अंतर को देखते हुए इस बार भाजपा ने भूपेश बघेल के मुकाबले में मोतीलाल साहू को चुनाव मैदान में उतारा है.