बिंदेश पात्रा,नारायणपुर. पुलिस की लगातार धुर नक्सल इलाकों में गश्त और दबाव की वजह से आज अबुझमाड़ के 62 माओवादियों ने सामाज की मुख्यधारा से जुड़ने की मंशा जाहिर करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया. जिसमें 51 माओवादियों ने हथियार के साथ सरेंडर किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक इन नक्सलियों ने बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा समेत पुलिस के आला अधिकारी की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण के बाद नक्सलियों ने कहा कि हमने अपने जीवन का अनमोल समय खो दिया, अब मुख्यधारा से जुड़कर काम करेंगे. जिसके बाद एसपी ने कहा कि आप आपने और भी साथी को सामाज की मुख्यधारा में लेकर आए.

 

आपको बता दें कि अबूझमाड़ का इलाका नक्सलियों की सबसे मजबूत और पकड़ का इलाका माना जाता है. इस तरह समर्पण से नक्सलवाद कि जड़े अबूझमाड़ के इलाके से निकलते नजर आ रहा है.