नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा तो पारा अभी और ऊपर चढ़ने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 मई तक पारा 42 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. हालांकि, इस बीच एक दिन हल्की बारिश की संभावना भी व्यक्त की गई है.
सोमवार 6 मई को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है तो न्यूनतम पारा 24 डिग्री रह सकता है. आसमान आम तौर पर साफ रहेगा. 7 मई को पारा एक डिग्री और उछाल के साथ 42 तक जा सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 तक बना रहेगा. आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं.
न्यूनतम तापमान 8 मई को 25 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. वहीं अधिकतम पारा 42 रह सकता है. 9 मई को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है. कुछ जगहों पर छीटें पड़ सकती हैं. हल्की बारिश की वजह से दो दिन तक अधिकतम तापमान में एक डिग्री की कमी आ सकती है. हालांकि, न्यूनतम तापमान 25 ही रह सकता है.
10 मई को तापमान 41 डिग्री तक रह सकता है तो 11 मई को एक बार फिर यह 42 तक पहुंच जाएगा. आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के 7 मई की रात को चलते हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है. हल्की-फुल्की बौछार 11 और 12 मई को होने की संभावना है. आने वाले 4-5 दिनों में दिल्ली-एनसीार के कुछ इलाकों में 43 डिग्री तक तापमान पहुंचने की उम्मीद है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक